कठुआकठुआखोख्यालजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटानगरीनगरीपल्ली मोड़बनीबसोहलीमढीनमहनपुरमहानपुरलखनपुर/कठुआहीरानगर/कठुआ

जखोले-जंगलोट आपदा पर डीसी कठुआ की सख्त निगरानी, राहत-बचाव कार्य तेज

24×7 आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित, त्वरित निगरानी एवं प्रतिक्रिया सुनिश्चित

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 17 अगस्त। कठुआ जिले के जखोले और जंगलोट क्षेत्रों में रविवार तड़के आई आपदा के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। उपायुक्त कठुआ राजेश शर्मा ने सोमवार को प्रभावित स्थलों का दौरा कर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।

जखोले के जोड़े गांव में जहां पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं डीसी राजेश शर्मा ने एडीसी विश्वजीत सिंह, एसीआर विषव प्रताप सिंह व तहसीलदार विक्रम कुमार के साथ मौके पर जाकर सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की व्यक्तिगत निगरानी की। घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर त्वरित सहायता प्रदान की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसके बाद उपायुक्त, डीआईजी जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज शिव कुमार शर्मा के साथ जीएमसी कठुआ पहुंचे और जंगलोट क्षेत्र के बगरा गांव से लाए गए घायलों का हालचाल जाना। इस हादसे में दो लोगों की जान गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हुए। डीसी ने घायलों और उनके परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

उपायुक्त ने अधिकारियों को त्वरित राहत व पुनर्वास कार्य सुनिश्चित करने और सभी विभागों में समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए 24×7 आपात संचालन केंद्र (EOC) स्थापित किया है, जहां से लगातार निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाएगी। सीपीओ रंजीत ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आपदा की स्थिति में नागरिक 01922-238796 या 94191-40916 पर संपर्क कर सकते हैं।

डीसी राजेश शर्मा ने लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें, संवेदनशील क्षेत्रों में न जाएं और जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी की जा रही सुरक्षा एडवाइजरी का पालन करें।

 

Related Articles

Back to top button