कठुआकठुआखोख्यालचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजसरोटानगरीनगरीप्रशासनबनीबसोहलीमढीनमहानपुरहीरानगर/कठुआ

DC कठुआ ने लोक निर्माण विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 24 जून: जिला विकास कार्यों में तेजी लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास ने आज लोक निर्माण विभाग (R&B) के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में NABARD, CRIF, यूटी कैपेक्स, जिला कैपेक्स, सिटी एंड टाउन तथा सांसद निधि (MPLAD) के तहत हो रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली गई।

बैठक के दौरान बिलावर उपमंडल की समीक्षा में बताया गया कि सिटी एंड टाउन योजना के अंतर्गत 16 योजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं, जबकि चालू वित्तीय वर्ष में 6 नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। NABARD के अंतर्गत स्वीकृत 4 परियोजनाओं में से 3 पूर्ण हो चुकी हैं। उपायुक्त ने सुक्राला माता–जोरियां माता रोड और 100 बिस्तरों वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिलावर जैसे प्रमुख कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बसोहली उपमंडल में चल रहे आधारभूत ढांचा विकास कार्यों की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुधार तथा अन्य परियोजनाएं विभिन्न फंडिंग योजनाओं के अंतर्गत प्रगति पर हैं। उपायुक्त ने आईटीआई बनी के छात्रावास और आईटीआई बसोहली की बाउंड्री वॉल को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

हीरानगर उपमंडल की समीक्षा में बताया गया कि पिछले वर्ष सिटी एंड टाउन योजना के तहत 19 परियोजनाएं पूरी की गईं और इस वर्ष 11 नई परियोजनाएं तय की गई हैं, जिनकी निविदा प्रक्रिया जारी है। NABARD के तहत 10 कार्यों में से 6 पूरे हो चुके हैं। 3 पुल परियोजनाओं में से 2 पूरी हो चुकी हैं।

कठुआ उपमंडल में सिटी एंड टाउन योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष स्वीकृत 24 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, और चालू वर्ष में 22 नए कार्य शुरू किए गए हैं। NABARD की 32 में से 18 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। CRIF, UT कैपेक्स तथा MPLAD योजनाओं के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं की भी समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने JPDCL कार्यालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रावास, जिला औषधि भंडार, पोल्ट्री व हैचरी यूनिट, क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र जैसी प्रमुख निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लेते हुए उन्हें जल्द पूरा कर जनता को समर्पित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों को वन एवं अन्य स्वीकृतियों को प्राथमिकता से प्राप्त करने के निर्देश भी दिए ताकि योजनाओं में अनावश्यक विलंब न हो।

Related Articles

Back to top button