बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का डीसी कठुआ ने किया दौरा, त्वरित बहाली के दिए निर्देश

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 18 अगस्त : हाल ही में आई मूसलाधार बारिश और बादल फटने से उत्पन्न बाढ़ हालात के बीच उपायुक्त कठुआ राजेश शर्मा ने आज विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया।
उपायुक्त ने डयाला चक्क–बिलावर मार्ग पर कटली सड़क का निरीक्षण किया और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त सड़क की अस्थायी बहाली तुरंत की जाए, साथ ही स्थायी समाधान के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए।
उन्होंने सैंयाल पुल का भी निरीक्षण किया, जहाँ बाढ़ की चपेट में आने से एप्रोच रोड का हिस्सा धंस गया है। इस पर डीसी ने ठेकेदार को तुरंत सुरक्षा क्रेट लगाने और पुल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
इसके बाद डीसी ने तहसील कार्यालय डिंगा अंब में अधिकारियों की बैठक ली और हालात की समीक्षा की। उन्होंने सीपीओ कठुआ को एसडीआरएफ के तहत अस्थायी बहाली कार्यों का विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। वहीं पीएचई और पीडीडी विभागों से अपने-अपने नुकसान की रिपोर्ट पेश करने को कहा।
इस दौरान पक्का कोठा से आए प्रतिनिधिमंडल ने भी डीसी से मुलाकात कर अपने क्षेत्र में हुए नुकसान की जानकारी दी। इस पर डीसी ने संबंधित एडीसी को मौके पर जाकर हानि का आकलन करने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि हाल ही में हुई भारी बारिश और नालों के उफान से जिले की कई सड़कों, पुलों और अन्य सार्वजनिक ढांचों को गंभीर नुकसान पहुंचा है।
निरीक्षण के दौरान एडीसी कठुआ विश्वजीत सिंह, एसडीएम हीरानगर फुलेल सिंह, एसीडी अखिल सादोत्रा, सीपीओ रंजीत ठाकुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।