अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर।दुल्लहपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार को रात्रि गश्त के दौरान एक पिकअप गायों को बरामद किया।उस पिकअप में कुल सात गाय एवं बछड़े थे।सुत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे दुल्लहपुर थाना प्रभारी राजेश बहादुर सिंह देवा मोड़ के पास रात्रि गश्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान में व्यस्त थे।तभी एक पिकअप आती हुई दिखाई दी। जब पिकअप सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम को देखा तो पिकअप छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल झाड़ी के रास्ते भाग गए।जब पुलिस टीम पिकअप के पास पहुंची तो उसे पिकअप में एक मृत गाय एवं छःगोवंश मिले। पिकअप पर कोई नम्बर प्लेट नहीं था।इस संबंध में स्थानीय थाने पर गोबध निवारण अधिनियम एवं अन्य धाराए दो अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। बरामद करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दुल्लहपुर राजेश बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक जगतपति मिश्रा, हेड कांस्टेबल राजेश पाण्डेय, रोहित सिंह, जिलाजीत वर्मा, अमित प्रसाद आदि शामिल रहे।