कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ

हीरानगर पुलिस ने 20 पशुओं को किया रेस्क्यू, तस्करी का प्रयास नाकाम

सबका जम्मू कश्मीर

कठुआ, 15 जून: हीरानगर पुलिस ने आज पशु तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए 20 मवेशियों को बचाया। यह कार्रवाई लोंढ़ी मोड़ पर लगाए गए नाके के दौरान की गई।

थाना हीरानगर के एसएचओ की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने लोंदी मोड़ पर विशेष नाका लगाया था। इसी दौरान एक ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर HR55V 2050) को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक में 20 पशुओं को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था।

 

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को मौके पर ही जब्त कर लिया और सभी मवेशियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। इस संबंध में हीरानगर थाना में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

यह कार्रवाई एसडीपीओ बॉर्डर, एसपी ऑप्स बॉर्डर तथा एसएसपी कठुआ की देखरेख में की गई।

विज्ञापनों के लिए संपर्क करें
विज्ञापनों के लिए संपर्क करें

पुलिस प्रशासन ने दोहराया कि पशु तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button