स्टूडेंट्स एक्शन फ्रंट (एस.ऐ.एफ)की ओर से बाबासाहब डॉ. बी आर अंबेडकर के पुण्यतिथि के उपलक्ष पर डिग्री कॉलेज कठुआ में बांटे परचे।
सबका जम्मू कश्मीर।
कठुआ। बाबासाहब डॉ. बी आर अंबेडकर के पुण्यतिथि के उपलक्ष पर स्टूडेंट एक्शन फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ के बाहर बांटे पर्चे । छात्रों को बताया कि कैसे बाबासाहेब ने पूरी जिंदगी दलित, गरीबों, महिलाओं, मजदूरो के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे, वे एक ऐसा समाज बनाना चाहते थे जिसमें किसी मनुष्य द्वारा किसी मनुष्य का शोषण ना हो। एक ऐसा समाज जो जाति- विहीन और शोषण- विहीन हो।
SAF के अध्यक्ष अभय ने कहा की आज भी बाबा साहब के विचार की उतनी ही जरूरत है जितनी की पहले थी। उन्होने जिस समाज का सपना देखा था जिसमें किसी भी तरह की गैर बराबरी मौजूद न हो। लेकिन उनका सपना आज भी अधूरा है। बाबा साहब अपने छात्र जीवन से ही समाज व सामाजिक बदलाव के बारे में सोचते रहते थे। आज हम भी छात्र हैं और हमारा छात्र समाज भी कई सारी समस्याओं से घिरा हुआ है। इसलिए हमें शिक्षित होने के साथ-साथ संगठित होकर संघर्ष करना चाहिए। यही बाबा साहब को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इनके अलावा अन्य छात्रों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और छात्रों को जागरूक किया। इसमें सुमित, पुश्विंदर, सनी, राहुल, पंकज, पवन, अंशुल, आदि उपस्थित रहे।