अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन रसोइया फ्रन्ट के तत्वावधान में पिछले 02 से 6 नवम्बर तक प्रखण्ड संसाधन (BRC) का घेराव कर रसोइयों द्वारा धरना- प्रदर्शन व 07 व 08 नवम्बर को गर्दनीबाग पटना में रसोइयों की भूखमरी मिटाओ,अधिकार दिलाओ रैली संग धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी पटना को संगठन द्वारा मांग पत्र समर्पित किया गया था। जिसमें मुख्य मंत्री,शिक्षा मंत्री बिहार प्रदेश शासन,निदेशक प्रधानमंत्री पोषण योजना पटना के नाम सम्बोधित मांग पत्र को समर्पित किया गया। जिसमें आश्वासन मिला कि संगठन द्वारा उपलब्ध कराए गए ज्ञापन को संबंधित लोगो को भेज दिया जायेगा और संगठन के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिये बुलाया जायेगा। उसी क्रम में बुधवार 29 नवंबर को प्रधानमंत्री पोषण योजना समिति,पटना
निदेशालय में निदेशक मिथिलेश मिश्रा एवं प्रभारी उप निदेशक बालेश्वर प्रसाद यादव से संगठन के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों की वार्ता हुई जिसमें रसोइयों के मानदेय में बढ़ोतरी पर सहमति बनी है। प्रभारी उप निदेशक बालेश्वर यादव द्वारा प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को आश्वासन मिला है कि जनवरी माह से सरकार मानदेय बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। संगठन के संस्थापक-सह-राष्ट्रीय महासचिव द्वारा संगठन की ओर से 15 सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मानदेय बढ़ोतरी, प्रधानमंत्री पोषण योजना को N.G.O से मुक्त करना, मृतक रसोइयों के आश्रितों को बकाया अनुग्रह राशि भुगतान करने, रसोइयों को नियुक्ति पत्र जारी करने, कार्यरत रसोइयो को भविष्य निधि योजना का लाभ देने, पेन्शन योजना का लाभ सहित अन्य मांगो पर चर्चा किया गया, जिस पर निदेशक द्वारा संतोषजनक आश्वासन मिला है। संगठन द्वारा पूर्व में ही हड़ताल समाप्ति की घोषण हो चुकी है। संस्थापक- सह-राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल जी के नेतृत्व में वार्ता में शामिल प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष कंचन कुंवर, प्रदेश सचिव सुनैना देवी एवं प्रदेश प्रधान सचिव ओमप्रकाश राय ने भाग लिया।