अनुज श्रीवास्तव/संजय सिंह
बिहार/पूर्णिया । नगर पालिका बोर्ड के कार्यकाल 1984 से 1990 तक में संपूर्ण समाज की सेवा करने वाले मनोनीत वार्ड आयुक्त लक्खी मंडल उर्फ लक्ष्मी ऋषि देव जी का आज 07नवम्बर मंगलवार को अहले सुबह 3:00 बजे उनके निज आवास पर निधन की हो गया। वे 84 वर्ष के थे ।
वे पिछड़े दलितों की आवाज के रूप में अपने आप को समाज में स्थापित किए हुए थे। पूर्णिया जिले के वंचित दलित एवं शोषित लोगों में उनकी अच्छी पैठ थी। वे कोर्ट कचहरी नगर पालिका के आसपास नेताजी के रूप में जाने जाते थे।
उनके निधन पर स्थानीय लोगों समेत कई पूर्व पार्षद एवं वर्तमान पार्षद एवं नगर पालिका उपसभापति ने उनके निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । जिसमें मुख्य रूप से नगर निगम पूर्णिया के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लामुद्दीन,पूर्व पार्षद श्री पवन कुमार राय, रमेश पासवान उर्फ पोलो,सरिता राय, पूर्व वार्ड पार्षद रंजन सिंह , मीना देवी ऋषि देव राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान सभी पुर्व पार्षद समेत अक्षय राजन , खगेश पासवान , परमेश्वरी ऋषिदेव , जितेंद्र भारती, पृथ्वी चन्द्र ऋषि, बंगाली ऋषि,अरुण ऋषि, बिट्टू ऋषि,विलासुस सिंह, धीरेन्द्र हैन्ड्री, कमलेश मरंडी, गणेश ठाकुर ब्रजेश सिंह बिट्टू पासवान, प्रदीप पासवान,उमेश पासवान थे।