उ.प्रगाजीपुर

थाना दिवस के अवसर पर थाना खानपुर में सुना गया फरियादियों की फरियाद

अनुज ‌‌श्रीवास्तव/अवनीश सिंह ‌
उ.प्र./गाजीपुर।9 मार्च दिन शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर थाना खानपुर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर खानपुर थाने पर मौजूद रहे।थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को उनके द्वारा सुना गया।तथा उसके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। यह कहा गया कि इनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निदान किया जाए।इसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के दौरान आने वाले केंद्रीय बलों के रुकने की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया।

थाना दिवस फोटो
थाना दिवस फोटो

इस क्रम में खानपुर थाना क्षेत्र में स्थित रामजीत संस्थान महाविद्यालय तड़वा,श्री शिव यादव इंटर कॉलेज फरीदहा खानपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।वहां की आधारभूत सुविधाओं को भी देखा गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी कहा गया कि यहां आधारभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द सही किया जाए।

Related Articles

Back to top button