जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरश्रीनगर

आयुक्त सचिव सरमद हफीज ने सामाजिक कल्याण विभाग की समीक्षा की, योजनाओं के बेहतर तालमेल और समय पर काम पूरे करने पर दिया जोर

सबका जम्मू कश्मीर

जम्मू, 16 जुलाई: आयुक्त सचिव सरमद हफीज ने मंगलवार को सामाजिक कल्याण विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं की समय पर और पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2

उन्होंने मिशन पोषण, शक्ति और वात्सल्य जैसी योजनाओं के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय पर भी जोर दिया। सरमद हफीज ने कहा कि समय पर अधोसंरचना से जुले काम पूरे हों और लाभार्थियों को समय पर सुविधाएं मिलें।

बैठक में बताया गया कि वर्ष 2024-25 में विभाग द्वारा अब तक 86% फंड का उपयोग किया जा चुका है, जो योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button