माहोगला, कालाकोट में कोयला खदान बंद, अस्थायी मजदूरों का विरोध शुरू

अनिल भारद्वाज
राजौरी, 1 जुलाई — जम्मू-कश्मीर के कालाकोट उप-जिले के माहोगला इलाके में स्थित कोयला खदान पिछले चार दिनों से अचानक बंद होने के कारण अस्थायी मजदूरों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। बिना किसी पूर्व सूचना के खदान बंद होने से इन मजदूरों की रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।
अस्थायी मजदूरों ने बताया कि उन्हें चार दिन से खदान में घुसने नहीं दिया जा रहा है, जबकि स्थायी कर्मचारियों को अंदर जाकर मशीनें चलाने की अनुमति दी गई है। मजदूरों ने कहा कि वे हर दिन सुबह उम्मीद लेकर आते हैं, लेकिन बिना काम किए वापस लौटना पड़ रहा है।
एक मजदूर ने बताया, “हम ₹10,000 महीने की मजदूरी पर सालों से यहां काम कर रहे हैं। यही हमारा एकमात्र सहारा है। अब अचानक काम बंद हो गया है और कोई जवाब भी नहीं मिल रहा।”
sabka jammu kashmir 29 june 2025.qxd
मजदूरों का कहना है कि प्रशासन की ओर से खदान बंद होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई, जिससे उनका गुस्सा और चिंता बढ़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो वे जोरदार प्रदर्शन करेंगे।
इस मामले पर खदान के प्रबंध निदेशक पी. के. शर्मा ने बताया कि खदान को कोल सेफ्टी निदेशक के आदेश पर बंद किया गया है। हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि काम जल्द शुरू कराने की कोशिशें जारी हैं।
इस बीच अस्थायी मजदूर प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि खदान दोबारा खोली जाए ताकि उनका परिवार भूखा न रहे और हालात सामान्य हो सकें।