
सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 14 जून प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम (PMFME) योजना के अंतर्गत आज खोक्याल पंचायत घर, ब्लॉक नागरी, जिला कठुआ में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बागवानी विभाग (उत्पादन एवं विपणन) कठुआ के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी PMFME कठुआ द्वारा किया गया।
कार्यशाला में बड़ी संख्या में किसान, स्वयं सहायता समूह (SHG) सदस्य, किसान उत्पादक संगठन (FPO) प्रतिनिधि तथा कृषि, बागवानी, पुष्पकला और मत्स्य पालन विभागों के अधिकारी एवं संबंधित बीडीओ कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। पंचायत स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं (PRI) के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर PMFME योजना के उद्देश्य, लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी गई। योजना का उद्देश्य कठुआ जिले में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों के औपचारिकरण और विकास को बढ़ावा देना है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत शुरू की गई इस योजना के तहत पात्र इकाइयों को वित्तीय सहायता, क्षमता निर्माण और तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाता है, जिससे वे अपने उत्पाद की गुणवत्ता सुधार सकें और नए बाज़ारों तक पहुंच बना सकें।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विपणन अधिकारी एवं विपणन निरीक्षकों ने उपस्थित प्रतिभागियों को योजना की बारीकियों से अवगत कराया तथा उन्हें इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। विशेष रूप से फल एवं सब्जी प्रसंस्करण क्षेत्र में योजना के लाभ की संभावना को देखते हुए, AMO कठुआ ने बताया कि खोक्याल क्लस्टर फल एवं सब्जियों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, और यहां के उद्यमियों के लिए यह योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकती है।

कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया कि वे अपने प्रस्ताव शीघ्रता से जिला नोडल अधिकारी/DRP PMFME कठुआ को प्रस्तुत करें ताकि योजना का लाभ समय पर प्राप्त किया जा सके।