जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरप्रशासनलद्दाखश्रीनगर

मुख्य सचिव अतल डुल्लू ने ABDM की समीक्षा की, 100% डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड्स से ABHA आईडी को जोड़ने पर दिया ज़ोर

सबका जम्मू कश्मीर

जम्मू, 14 जुलाई – मुख्य सचिव अतल डुल्लू ने सोमवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की प्रगति की समीक्षा करते हुए जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य क्षेत्र को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने सभी नागरिकों के 100 प्रतिशत डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड्स को ABHA (आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता) आईडी से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।

sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2

समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने ‘सेहत’, ABDM और HMIS पोर्टलों को एकीकृत कर एक समग्र और एकीकृत डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली तैयार करने की बात कही। उन्होंने नियमित रूप से स्वास्थ्य रिकॉर्ड अपडेट करने और “स्कैन एंड शेयर” सुविधा का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य पेशेवरों की रजिस्ट्री (Health Professional Registry) को भी समय पर पूरा करने का निर्देश दिया ताकि राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों का डेटा एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सके।

आंकड़ों के अनुसार, अब तक जम्मू-कश्मीर में 94 लाख से अधिक ABHA आईडी बनाए जा चुके हैं, सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों का पंजीकरण हो चुका है और 71 लाख से अधिक “स्कैन एंड शेयर” टोकन जनरेट किए गए हैं।

मुख्य सचिव ने विभाग द्वारा अब तक की गई प्रगति की सराहना की और इस गति को बनाए रखते हुए आगे भी कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एक प्रभावी और समन्वित डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली ही आने वाले समय की जरूरत है, जिससे आम नागरिकों को बेहतर और त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

 

Related Articles

Back to top button