अनंतनागआर एस पूरा/बिश्नाहआरएस पुराउधमपुरकटड़ाकटरा/जम्मूकठुआकठुआकिश्तवाड़कुलगामकुलगामखोख्यालगांदरबल/श्रीनगरचढ़वाल/दयालाचकजखबड़जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरजम्मू/ राजौरीजसरोटाडोडानगरीनगरीनौशहरापल्ली मोड़पहलगामपुंछ/राजौरीपुंछ/राजौरी/जम्मू।पुलवामाबनिहालबनिहालबनीबसोहलीबांदीपोराबांदीपोराबारामूलाबालटालबिश्नाहभद्रवाह/जम्मूमढीनमहनपुरमहानपुरमहानपुरमेंढरलखनपुर/कठुआलद्दाखश्रीनगरसाम्बासाम्बासोपोरहड़वादाहीरानगर/कठुआ

हज़रतबल दरगाह में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

सबका जम्मू कश्मीर।

श्रीनगर : ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (स.अ.व.) के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज हज़रतबल दरगाह पहुंचे और हज़ारों श्रद्धालुओं के साथ मग़रिब की नमाज़ अदा की। मुख्यमंत्री ने पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद (स.अ.व.) के पवित्र मुअ-ए-मुक़द्दस (दाढ़ी-ए-मुबारक) की ज़ियारत कर दुआ मांगी।

sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd_2

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला, मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी और ज़ादीबल के विधायक तनवीर सादिक भी मौजूद रहे।

उमर अब्दुल्ला ने राज्य की अमन-चैन, भाईचारे और जनता की खुशहाली के लिए दुआ करते हुए सभी प्रदेशवासियों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (स.अ.व.) की मुबारकबाद दी। उन्होंने लोगों से पैगंबर (स.अ.व.) की महान शिक्षाओं को अपनाकर इंसानियत, हमदर्दी और एकता के रास्ते पर चलने की अपील की।

बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचे विधायक डॉ. भारत भूषण, सब्जी मंडी पुल का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुलगाम में बाढ़ प्रभावित परिवारों से की मुलाकात, त्वरित राहत-बहाली के दिए निर्देश

 

Related Articles

Back to top button