जल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रवाना किए पानी के टैंकर

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, 28 जुलाई: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा और मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी सोगामी के साथ मिलकर जम्मू प्रांत के विभिन्न जल संकटग्रस्त इलाकों के लिए पानी के टैंकरों के बेड़े को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह टैंकर उन क्षेत्रों में भेजे जा रहे हैं जहां गर्मी के मौसम में पानी की भारी कमी देखी जा रही है, खासकर दूरदराज के गांवों और सूखा प्रभावित इलाकों में। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय लोगों को राहत पहुंचाना और यह सुनिश्चित करना है कि किसी को भी पीने के पानी की किल्लत का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार गर्मी के इन कठिन महीनों में हर नागरिक तक सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यह अभियान सरकार की समग्र जल प्रबंधन रणनीति का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत उन इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां परंपरागत जल आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
इस मौके पर जल शक्ति मंत्री जावेद अहमद राणा ने कहा कि विभाग लगातार हालात पर नजर रखे हुए है और जरूरत के हिसाब से और भी संसाधन भेजे जाएंगे। मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी ने इस कदम को समाज के सबसे कमजोर तबकों तक राहत पहुंचाने की दिशा में अहम पहल बताया।
sabka jammu kashmir 26 july 2025.qxd_1
स्थानीय लोगों ने सरकार की इस त्वरित पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह की योजनाएं समय पर लागू होती रहेंगी।
epaper.sabkajammukashmir.in//