डिविजनल कमिश्नर जम्मू ने किया सुक्राला माता मंदिर का दौरा, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं की समीक्षा

सबका जम्मू कश्मीर।
कठुआ, 11 जून डिविजनल कमिश्नर जम्मू रमेश कुमार ने आज बिलावर स्थित प्रसिद्ध सुक्राला माता मंदिर का दौरा किया, जहां उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की।
इस दौरान उनके साथ उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास, एडीसी बिलावर विनय खोसला एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का भी निरीक्षण किया।
डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार ने पवित्र मंदिर में माथा टेक कर पूजा अर्चना की और मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में पीने के पानी की व्यवस्था का जायज़ा लिया। इस पर जल शक्ति विभाग के एक्सईएन ने बताया कि श्रद्धालुओं और आसपास के इलाकों को ट्यूबवेल से जल आपूर्ति की जा रही है।
स्थानीय लोगों द्वारा उठाई गई मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए डिविजनल कमिश्नर ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर के पास पार्किंग क्षेत्र के विस्तार की संभावना को गंभीरता से तलाशने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी दोहराया कि प्रशासन श्रद्धालुओं को परेशानी मुक्त यात्रा अनुभव देने के लिए चरणबद्ध और समयबद्ध तरीके से वास्तविक समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेगा।
बाद में, डिविजनल कमिश्नर ने कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) का भी दौरा किया और उसके नवीन भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा की।
उन्होंने देखा कि भवन का कुछ हिस्सा लगभग तैयार हो चुका है, जिस पर उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि जो हिस्सा पूरा हो चुका है, उसे तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सौंपा जाए ताकि विशेष रूप से स्त्री रोग वार्ड (गायनी वार्ड) का संचालन जल्द शुरू किया जा सके।
साथ ही उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने पर ज़ोर देते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।