पटनाबिहार

छत्रपति शिवाजी की जयंती मनाई गई

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति के द्वारा टेंपो स्टैंड, कंकड़बाग, पटना में शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूमधाम से जयंती मनाई गई। समिति के अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार पटेल ने शिवाजी को याद करते हुए कहा कि शिवाजी बहुजन के प्रतिपालक थे। वे सभी धर्मो एवं जातियों को लेकर चलने वाले थे। उन्होंने कभी हारना नही सीखा। इतिहास में उनकी गाथा अमर है। लोग कहां करते थे-
देखो मुल्क मराठों का यहां शिवाजी डोला था, मुगलों की ताकत को जिसने तलवारों पर तोला था। हर पर्वत पर आग लगी थी हर पत्थर एक सोला था, बोली हर हर महादेव का बच्चा-बच्चा बोला था।

उन्होंने कहा कि पटना से 20 किलोमीटर दूर अजीमाबाद के चंदा गांव के रास्ते से छत्रपति शिवाजी का काफिला गुजरा था। इसलिए छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति यह मांग करती है कि इस मार्ग का नाम छत्रपति शिवाजी के नाम पर रखा जाए। मौके पर सचिव डॉ दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष ई सतीश पटेल, बैंक एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल कुमार, पूर्व विधायक वाल्मीकि प्रसाद, अरुण कुमार, रामचरित्र प्रसाद, प्रशांत कुमार मेहता इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button