अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/बेतियां। स्थानीय किला मोहल्ला में विश्व हिंदू परिषद के विभाग कार्यालय में सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसमें विनय कुमार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान विभूति थे ।उन्होंने समाज और देश के लिए काफी कुछ किया और देश और मातृभूमि के लिए अपनी आहुति दी। हमें याद रखने की आवश्यकता है ।जबकि ओबीसी -दलित एकता मंच के संयोजक संजय कुमार राव ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज देश और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ गवां दिया ।उन्होंने जो काम देश और समाज के लिए किया है उसे हम लोग भूल नहीं सकते हैं ।उनके अधूरे काम को आगे बढ़ाने की जरूरत है और देश समाज के लिए हमें भी अपनी यथाशक्ति त्याग होनी चाहिए। हम सब आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर यह संकल्प ले कि हमें उनके बताए गए मार्ग पर चलना है ।मौके पर लाल बाबू प्रसाद, सुभाष पटेल, रामबाबू प्रसाद आलोक शर्मा,उप -मेयर प्रतिनिधि रमन गुप्ता सहित कई उपस्थित रहें तथा अपनी श्रद्धा- सुमन अर्पित की।