पटनाबिहार

चैम्बर द्वारा साइबर सिक्योरिटी पर कार्यशाला का आयोजन

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज प्रांगण में साइबर सिक्योरिटी के संबंध में व्यवसायियों को विस्तार पूर्वक बताने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने सीडैक के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि साइबर सिक्योरिटी वर्तमान समय में काफी महत्वपूर्ण हो गया है क्योंकि आज के समय में प्रत्येक कार्य इलेक्ट्रोनिक माध्यम से हो रहा है और उसकी सुरक्षा हमलोग कैसे बनाए रखें इसकी जानकारी बहुत आवश्यक है इसी उद्देश्य से आज के कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि साइबर सिक्योरिटी एक प्रकार की सुरक्षा होती जिसका कार्य इंटरनेट से जुड़े डिजिटल डिवाइस के डाटा को सुरक्षा प्रदान करना होता है। इसके माध्यम से इंटरनेट पर हो रही गलत गतिविधियों को रोका जाता है जिससे कि आपका डाटा सुरक्षित रहे। यह सुरक्षा कंप्यूटर, सर्वर, मोबाइल और नेटवर्क को इंटरनेट पर होनेवाले साइबर हमलों से बचाता है।

पटवारी ने बताया कि कार्यशाला में व्यवसायियों को साइबर सिक्योरिटी के एक्सपर्ट द्वारा विस्तार से बताया गया। साथ ही व्यवसायियों को समझने में आसानी हो इसके लिए पावर प्वाइंट प्रजेंटशन के माध्यम से बताया गया ।

इस अवसर पर सीडैक के प्रशांत श्रीवास्तव एवं दीपक कुमार ने पावर प्वाइंट प्रजेनटेशन के माध्यम से साइबर सिक्योरिटा के संबंध में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि अपना आवश्यक डाटा का बैकअप अवश्य बना कर रख लें, अपने-अपने सिस्टम को एंटीवायर्स अवश्यक इंस्टॉल करें, अंजान लिंक और एप्स को डाउनलोड नहीं करें, यदि कोई अंजान कॉल या अंजान अनसिक्यूरेड मेल आता हो तो उसका वैरिफाइ करने के उपरान्त ही जवाब दें, यदि आपके साथ किसी तरह फिनान्सीयल फरौड होता है तो तुरन्त 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करायें या https//cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें, सोशल मीडिया पर अपना व्यक्तिगत फोटो या वीडियो को शेयर करने से बचें ।

कार्यशाला में उपाध्यक्ष आशिष शंकर, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष पी० के० अग्रवाल, आईटी उप समिति के चेयरमैन अखिलेश कुमार, पवन भगत, अजय कुमार, बिनोद कुमार, विकास कुमार, पी० के० सिंह, श्याम बिहारी प्रसाद, अशोक कुमार एवं अन्य सम्मानित सदस्य सम्मिलित हुए ।

Related Articles

Back to top button