शिवा पब्लिक हाई स्कूल शिवा नगर में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगाया गया डेंटल फ्री चेकअप कैंप।
सिर्फ बच्चों को बेहतर शिक्षा ही नहीं देना है। बल्कि बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है। :-चेयरमैन व प्रधानाचार्य
सबका जम्मू कश्मीर।
कठुआ। शनिवार को शिवा पब्लिक हाई स्कूल के प्रांगण में स्कूली छात्रों की सेहत का ध्यान रखते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य व चैयरमैन ने मिलकर स्वास्थ्य संबंधित कैंप का आयोजन किया। जिसमें मुख्य रूप से दांतों की जांच रही, हालांकि इस मौके पर फ्री मेडिकल कैंप में हिस्सा लेने आए डॉक्टर प्रणव शर्मा व मेरिडोल शर्मा ने दांतों का सही से ख्याल रखना बस समय-समय पर उन्हें डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी।

जिसके डॉक्टर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपके बच्चों के दांत सही है तो उन्हें हजारों बीमारियों से बचाया जा सकता है। जिसे लेकर उन्होंने माता-पिता से अपील करते हुए कहा कि वह हर माह अपने बच्चों के दांतों की जांच करवाई व अन्य मेडिकल टेस्ट करवाए ताकि बच्चा स्वस्थ रहकर अपने भविष्य को बेहतर और उज्ज्वल बना सके। इसी मौके पर शिवा पब्लिक हाई स्कूल स्कूल की प्रधानाचार्य व चैयरमैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनका प्रयास सिर्फ बच्चों को बेहतर शिक्षा ही नहीं देना है। बल्कि बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है।
जिसे लेकर उन्होंने फ्री डेंटल चेकअप के लिए यहां ओपीडी लगाई थी। जिसमें डॉक्टर प्रणव शर्मा व डॉक्टर मेरिडोल शर्मा का समय देने के लिए धन्यवाद किया व आगे भी समय-समय पर इस तरह के कैंपों का भी आयोजन करने की बात कही। ताकि छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा शिक्षा के साथ-साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखा जाए।