
सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, 3 अगस्त: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने आज राजभवन में बसोहली उत्सव-2025 का टीज़र और ब्रोशर जारी किया। यह उत्सव 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक बसोहली में मनाया जाएगा।
इस मौके पर उपराज्यपाल ने कहा कि बसोहली एक खास सांस्कृतिक और कलात्मक पहचान रखता है और इसे देशभर में पहचान दिलाने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) अच्छा काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बसोहली की प्रसिद्ध बसोहली चित्रकला को 2023 में जीआई टैग मिला था, जो इसकी अनोखी कला परंपरा को दर्शाता है।
> “मुझे उम्मीद है कि देशभर से लोग इस उत्सव में शामिल होने बसोहली आएँगे,” उपराज्यपाल ने कहा।
इस बार उत्सव की थीम रामायण पर आधारित होगी। कार्यक्रम में रामायण से जुड़ी प्रदर्शनियाँ और पुस्तिकाएँ, लोक नृत्य और गायन की राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ, स्थानीय खेल, और कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों और साहित्य से जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।
sabka jammu kashmir 2 aug 2025.qxd_1
इस अवसर पर जम्मू के मंडलीय आयुक्त रमेश कुमार, ACB निदेशक शक्ति कुमार पाठक, IGNCA की क्षेत्रीय निदेशक श्रुति अवस्थी, और विश्वासथली संस्था व IGNCA के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।