सीटीएम कठुआ में चौहान आई कैंप का आयोजन, 400 मरीजों की हुई जांच
डॉ. रोनी चौहान की देखरेख में नेत्र चिकित्सा टीम ने दी सेवाएं

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 26 जुलाई शनिवार कठुआ के सीटीएम परिसर में चौहान आई हॉस्पिटल की ओर से एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर डॉ. रोनी (सीईओ) चौहान एवं उनकी विशेषज्ञ चिकित्सा टीम की निगरानी में संपन्न हुआ।
शिविर में नेत्र रोगों से पीड़ित करीब 400 मरीजों की जांच की गई। मरीजों की आंखों की जांच के साथ-साथ आवश्यक दवाएं भी मुफ्त में वितरित की गईं।

कई मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित कर उन्हें अस्पताल में रेफर भी किया गया।
डॉ. रोनी चौहान ने बताया कि चौहान आई हॉस्पिटल का उद्देश्य दूरदराज़ के क्षेत्रों में लोगों को नेत्र संबंधी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है,

ताकि समय रहते बीमारियों की पहचान कर उचित इलाज किया जा सके।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर आयोजित होने चाहिए ताकि ज़रूरतमंदों को लाभ मिल सके।