अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/खगौल। महाशिव रात्रि के मौके पर धर्म प्रेमी संघ की ओर से लाल चौक स्थित रामलखन लाल ठाकुरबाड़ी मंदिर में भगवान शिव- पार्वती के विवाह को लेकर मड़वा पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।गुरुवार को पांच लोगों ने मिलकर शिव -पार्वती विवाह के लिए मंदिर परिसर में मड़वा का निर्माण किया। इस मौके पर महिलाएं सामुहिक रूप से विवाह गीत गाते हुए नजर आई। मौके पर मौजूद श्रध्दालुओं के बीच प्रसाद के रूप मे दाल -पूड़ी, सब्जी, खीर, चावल- दाल, सब्जी आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद रेखा देवी, जूली शाह, इशिका राज,प्रिया कुमारी सहित अन्य महिला श्रध्दालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।धर्म प्रेमी संघ के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ बिट्टू और व्यवस्थापक चंदू प्रिन्स ने बताया कि लाल चौक स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से शुक्रवार को बैंड बाजे व नगाड़े की धुन पर भगवान शिव की भव्य बारात निकलेगी।जिसमें अनेक झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजन मे योगदान देने वालों में भरत पोद्दार,पूर्व पार्षद देवेंद्र कुमार उर्फ घुटुक ,शंकर कुमार, संतोष कुमार पाल, संजय यादव, अमित मेहता,सुनील कुमार, राजनाथ राय, अजय कुमार यादव, शत्रुघ्न कुमार, मुकेश कुमार, शंकर कुमार, गोपी नागवंशी, नवीन कुमार, प्रसून कुमार, अजय कुमार सिन्हा , श्रवण कुमार आदि शामिल हैं।