अनुज श्रीवास्तव
बिहार/जीरादेई। नवयुवक कला केंद्र ने दुर्गा पुजा के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कर श्रद्धालुओं का मन पुरी तरह जीत लिया है। बच्चे,युवा,बुजूर्ग और मातायें बहने सभी के मुख पर एक ही शब्द है राधे-राधे।
आज विजयादशमी के दिन श्रीमद्भागवत कथा का भक्तिमय समापन समारोह हुआ। सुदामा चरित्र का बखान करते हुए आचार्य श्री आदित्य कृष्ण गुरू जी भावविह्ल हो गये। गुरू जी ने कहा कि कलयुग में भगवान को याद करने में लाख बाधाएं आती है।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष जयप्रकाश पाण्डेय ने भागवत कथा में लगे सभी पदाधिकारी,सदस्य एंव सारे युवा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापन किया।
पुजारी कैलाश बिहारी पाण्डेय ने विजयादशमी को कलश विसर्जन कर दिया। पुजारी जी ने बताया कि संजलपुर में दुर्गा जी की प्रतिमा का विसर्जन 14 अक्तूबर को होगा।
समिति के संयोजक उपेंद्र पाण्डेय ने बताया कि आगे भी इस तरह के भक्तिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।
आचार्य श्री आदित्य कृष्ण गुरू जी के संयोजक प्रशांत विक्रम सिंह ने संजलपुर एंव आसपास के क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि जब भी आप सभी बाबा को बुलाऐंगे आप सभी के प्रेम में बाबा दौड़े हुए आऐंगे। प्रशांत जी ने बताया कि आज कथा के सातवें और अंतिम दिन सुदामा चरित्र के साथ दीप दिपावली और पुष्पों की होली का आयोजन किया गया।
समिति के परमात्मा यादव ने पुरे कथा कार्यक्रम के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम करने में अहम भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में आज जमापुर के मुखिया राजेश सिंह और आंदर थाना के दरोगा बबिता कुमारी और दरोगा मुंगेरी कुमार ने भी मंच पर जाकर बाबा से आशीर्वाद लिए और शांति व्यवस्था कायम करने में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर युवा कार्यकर्ताओं में शामिल दीपु श्रीवास्तव, अनुप वर्मा, उदय वर्मा, अरविन्द वर्मा,बब्लु वर्णवाल, भोला वर्णवाल मनीष पाण्डेय और आकाश श्रीवास्तव समेत कई कार्यकर्ताओं ने बाबा से आशीर्वाद लिया।