अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/खगौल। रविवार को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं भाजपा कार्यकर्त्ताओं के द्वारा जगह जगह पर भव्य स्वागत किया गया।
मोती चौक पर मंडल अध्यक्ष अमन कुमार चन्दवंशी व
सरारी गुमटी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चंद्रभूषण जी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं, माताओं एवं बहनो ने अक्षत कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
जिसमें मोती चौक पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अजनीश प्रभाकर,संजीत गुप्ता,दीपक कुमार,मंडल प्रमुख अजय शर्मा, शक्ति केन्द्र प्रभारी कैलाश प्रसाद, प्रसुन साहा, सरोज उपाध्याय, प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे।
वहीं सरारी गुमटी पर जय शंकर जी,अभय जी,संदीप जी, सुरज,सुधीर,अंशु,सीमा देवी आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
अक्षत कलश यात्रा का शुभारंभ तरेत पाली मठ नौबतपुर से हुआ जिसमें दानापुर नगर का कलश यात्रा नहर होते हुए खगौल लख,मोती चौक, सरारी गुमटी, उसरी,मठियापुर से होते हुए दानापुर नगर के लिए प्रस्थान किया।
संघ के निर्देश पर एक जनवरी से पंद्रह जनवरी तक पांच कार्यकर्ताओं की टीम हर गांव,हर घर में जाकर लोगों को अयोध्या में निर्मित रामलला के मंदिर में चलने हेतु अक्षत देकर नेवता देंगे। वहां पर पहुंचने वाले राम भक्तों के खाने पीने व ठहरने की समुचित व्यवस्था राम मंदिर के प्रबंधक के द्वारा की जाएगी।
इस मौके पर कलश पूजित अक्षत यात्रा के दानापुर प्रभारी आलोक कुमार,प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव, रंजीत मिश्रा, श्रीमती संगीता सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।