खगौलबिहार

इन्वेस्ट इन वूमेन: एक्सीलरेट प्रोग्रेस विषय पर सेमिनार का आयोजन

अनुज ‌‌श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/खगौल। जगत नारायण लाल कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग, आइक्यूएसी और भूमिका विहार के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन 6 और 7 मार्च 2024 को प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर मधु प्रभा की अध्यक्षता में किया गया। सेमिनार का विषय था “इन्वेस्ट इन वूमेन: एक्सीलरेट प्रोग्रेस। इस कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रो. डॉ मधु प्रभा सिंह ने कहा कि महिलाएं अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति,आत्म विश्वास और समझ से सभी प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हुए जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ कर रही है। संघर्ष का सामना करने की ताकत जितनी महिलाओं में है उतनी पुरुषों में नहीं है। मानसिक रूप से ताकतवर महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए परिवार, समाज, राज्य एवं देश को आगे आना होगा तभी विकास का परचम चतुर्दिक लहराएगा।इन्वेस्ट इन वूमेन एक्सीलरेट प्रोग्रेस विषय पर सेमिनार की संयोजिका और मनोविज्ञान विषय की सहायक प्राचार्य डॉ. किरण बाला ने विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि देश के विकास को तेजी से अगर बढ़ाना है तो उसमें महिलाओं को शामिल करना होगा। महिलाएं कभी किसी से किसी क्षेत्र में कम नहीं है वे हर एक क्षेत्र में कार्य कर रही हैं और महिलाओं की संख्या हर संस्था में ज्यादा से ज्यादा बढ़ रही है।सुश्री अर्चना भारती कार्यक्रम की सह-संयोजिका और मनोविज्ञान विषय की सहायक प्राचार्य ने विषय का सार प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि महिला घर और ऑफिस दोनों का काम अच्छे तरीके से करती है। महिला शोषण के खिलाफ सख्त कानून बनाकर लागू किया जाए ताकि महिला निर्भय होकर घरों से बाहर निकल कर काम कर सके।इस मौके पर सभी शिक्षक और कई सारे छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।राजनीतिक विज्ञान के डॉ दिलीप कुमार ने भी अपने विचार रखे।डॉ सरिता सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन भाषण और पोस्टर प्रस्तुतीकरण छात्रों के द्वारा किया जाएगा। महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों की सहभागिता सराहनीय रही है।

Related Articles

Back to top button