
सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ/जम्मू, 19 जून 2025:कांग्रेस को कठुआ जिले के बानी क्षेत्र में उस समय बड़ा राजनीतिक झटका लगा जब कांग्रेस नेत्री काजल राजपूत ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। जम्मू स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित एक समारोह के दौरान उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने काजल राजपूत का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके इस फैसले को जनता की भावना और विकास की राजनीति के प्रति बढ़ते रुझान का प्रतीक बताया।
काजल राजपूत ने बनी क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर डीडीसी और विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों ही चुनावों में उन्हें स्वतंत्र विधायक रमेश्वर सिंह से हार का सामना करना पड़ा था।
पार्टी में शामिल होते हुए काजल राजपूत ने कहा,
“मैंने भाजपा इसलिए जॉइन की है ताकि मैं जनसेवा अधिक प्रभावी ढंग से कर सकूं। भाजपा का नेतृत्व विकास, राष्ट्रवाद और पारदर्शिता में विश्वास रखता है। कांग्रेस अब जमीनी सच्चाइयों से कट चुकी है और मैं अब उस ठहराव का हिस्सा नहीं बन सकती।”
भाजपा नेताओं ने कहा कि काजल राजपूत का पार्टी में आना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के विजन और भाजपा की जनहितकारी नीतियों में जनता के विश्वास का प्रमाण है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह घटनाक्रम बनी क्षेत्र में भाजपा को मजबूती प्रदान करेगा और कांग्रेस की स्थिति को कमजोर करेगा।
