GMC कठुआ में 14 जून को रक्तदान शिविर आयोजित, रक्तदान कर दें जीवन, फैलाएं आशा

सबका जम्मू कश्मीर।
कठुआ, 13 जून 2025 — “रक्त दें, आशा दें” के संदेश के साथ GMC एंड AH कठुआ में 14 जून 2025 को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें समाज के सभी स्वस्थ नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की गई है।
इस शिविर का उद्देश्य न केवल जरूरतमंद मरीजों को जीवनदायिनी सहायता प्रदान करना है, बल्कि समाज में सहयोग, करुणा और मानवीय सेवा की भावना को भी बढ़ावा देना है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 17 से 65 वर्ष की आयु के बीच के सभी स्वस्थ पुरुष एवं महिलाएं इस शिविर में रक्तदान कर सकते हैं। आयोजकों ने युवाओं से विशेष रूप से आग्रह किया है कि वे इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें और रक्तदान के ज़रिए दूसरों की जिंदगी में आशा की किरण जगाएं।
GMC कठुआ प्रशासन ने शिविर की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी की उम्मीद जताई है।
रक्तदान न केवल जरूरतमंद को जीवन देता है, बल्कि यह दान करने वाले के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। इस आयोजन से जुड़कर आम नागरिक निस्वार्थ सेवा की एक मिसाल पेश कर सकते हैं।