यातायात पुलिस मुख्यालय ने जारी की जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए 16 जून की ट्रैफिक एडवाइजरी

सबका जम्मू कश्मीर.
जम्मू, 15 जून: जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस मुख्यालय ने आगामी 16 जून 2025 के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) सहित अन्य प्रमुख सड़कों के लिए ट्रैफिक योजना और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
NH-44 पर ट्रैफिक की स्थिति
यातायात पुलिस के अनुसार, 14 जून शाम 5 बजे से 15 जून शाम 5 बजे तक NH-44 पर डलवास, पीड़ा, मेहड़, मारोग और किश्तवाड़ी पत्थर के बीच एकल लेन और फोर लेन निर्माण कार्य के कारण यातायात धीमा रहा। मेहड़, कैफेटेरिया और रामबन में लगभग 150-200 मीटर की दूरी पर एकल लेन के कारण ट्रैफिक को नियंत्रित रूप से चलाया गया। यात्रियों से ओवरटेकिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने से बचने की अपील की गई है।
16 जून की ट्रैफिक योजना:
यदि मौसम अनुकूल रहा और सड़क की स्थिति ठीक रही, तो हल्के वाहन (LMVs) और प्राइवेट कारें दोनों ओर से, यानी जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू, NH-44 पर चल सकेंगी।
वहीं भारी मालवाहक वाहन (HMVs) को जखैनी (उधमपुर) से श्रीनगर की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन शाम 4 बजे के बाद किसी भी HMV को प्रवेश नहीं मिलेगा।
रामबन-बनिहाल क्षेत्र में गिरते पत्थरों के खतरे को देखते हुए यात्रियों को केवल दिन के समय यात्रा करने की सलाह दी गई है।
अन्य मार्गों पर ट्रैफिक प्लान
किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग रोड (NH-244): मौसम और सड़क की स्थिति ठीक रहने पर LMVs और HPSVs दोनों ओर से चल सकेंगे, लेकिन समय सीमित रहेगा — पराना से अनंतनाग सुबह 8 से शाम 4 बजे तक, डक्सुम से किश्तवाड़ सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक।
SSG रोड (श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी): मिनामर्ग से श्रीनगर की ओर सुबह 8 से 11:30 बजे तक, सोनमर्ग से कारगिल की ओर दोपहर 1 से शाम 4:30 बजे तक वाहन चल सकेंगे।
मुगल रोड: मौसम ठीक रहने पर LMVs और प्राइवेट कारों को दोनों दिशाओं में चलने की अनुमति मिलेगी। स्थानीय पशु वाहक छह टायर तक के HMVs को पुंछ से शोपियां की ओर सुबह 6 से शाम 7 बजे तक चलने की अनुमति है।
HMV चालकों को विशेष हिदायतें:
HMV चालकों से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक भार न डालें, पर्याप्त ईंधन साथ रखें और यात्रा से पूर्व अपने वाहनों की पूरी तरह से जांच कर लें।
महत्वपूर्ण संपर्क सूत्र:
यात्रा से पहले सड़क की स्थिति की जानकारी यातायात नियंत्रण इकाइयों से प्राप्त की जा सकती है:
जम्मू: 0191-2459048, 0191-2740550, 9419147732
श्रीनगर: 0194-2450022, 18001807091
रामबन: 9419993745
उधमपुर: 8491928625
PCR किश्तवाड़: 9906154100
PCR कारगिल: 9541902330
PCR गांदरबल: 9906668731
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर और फेसबुक पेज पर NH-44 की स्थिति अवश्य जांचें।
