पटनाबिहार

पक्षी महोत्सव के प्रचार-प्रसार एवं पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कार रन का आयोजन

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार द्वारा, वर्ष 2021 से बिहार के जमुई जिले में हर वर्ष नागी पक्षी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पक्षी महोत्सव के प्रचार-प्रसार और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, मगध मोटर स्पोर्टस कल्ब के सहयोग से 03-04 फरवरी 2024 को एक कार रन का आयोजन करा रही है। ये कार रन पटना से नागी पक्षी आश्रयणी तक जा रही है, जिसमें कुल 12 गाड़ियां हैं और हर गाड़ी में दो सदस्य हैं।

कार रन का फ्लैग ऑफ पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार की प्रधान सचिव वन्दना प्रेयसी द्वारा पटना जू के गेट नम्बर 2 से किया गया। इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव वन्दना प्रेयसी ने कहा कि आकाश में स्वच्छंद विचरण करने वाले देश-विदेश के पक्षियों के आगमन और परिभ्रमण से यह पक्षी आश्रयणी खास बन गया है। नवम्बर माह से यहां साइबेरियन सहित अन्य प्रवासी पक्षी डेरा डालना आरंभ करते हैं और यह सिलसिला अप्रैल माह तक जारी रहता है। इस दौरान पक्षी आश्रयणी में लगभग 180 प्रजातियों के पक्षी प्रवास करते हैं, जो इसे बेहद खास और आर्कषक बनाता है।

वहीं भागलपुर के वन संरक्षक अभय कुमार ने कहा कि आज शहरों में पक्षियों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है जिसका मुख्य कारण लोगों का पक्षी के जीवनशैली के प्रति अज्ञानता है, इस तरह के कार आयोजन से नागी-नक्टी पक्षी आश्रयणी का प्रचार-प्रसार होगा और लोग अपने घर के आस-पास के पक्षियों के प्रति सजग होंगे। शहरों के लोगों के एक छोटे से सहयोग से जैसे छत पर किसी बर्तन में पानी और दाना रख देने से हजारों पक्षियों की जान बचायी जा सकती है।

जबकी मगध मोटर स्पोर्टस क्लब के प्रेसिडेंट प्रणव साही ने कहा कि मगध मोटर स्पोर्टस क्लब पिछले अठारह वर्षों से लगातार हर वर्ष कार रैली का आयोजन करता आ रहा है। इस रन में हर गाड़ी को एक खास प्रवासी पक्षी के थीम पर सजाया गया है जिसका मुख्य मकसद लोगों को उसके बारे में जागरूक करना है। कार रैली के 25 प्रतिभागी जलाशय के नजदीक ही टेन्ट में रहेंगे ताकि इन पक्षियों को नजदीक से देख सके और इनके प्रति जागरूक हो सके। रास्ते में कार रन की टीम पर्यावरण रक्षा के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।

Related Articles

Back to top button