राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कठुआ में मिशन युवा के तहत कैपेसिटी बिल्डिंग मेला आयोजित
छात्रों को स्वरोज़गार और उद्यमिता के लिए किया गया प्रेरित, 'YUVA ऐप' की जानकारी दी गई

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 2 अगस्त: जिला रोजगार एवं परामर्श केंद्र (DECC) कठुआ की ओर से मिशन युवा के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कठुआ में एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर एंटरप्रेन्योरशिप मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के युवाओं को कौशल विकास, स्वरोज़गार और उद्यमिता की दिशा में प्रोत्साहित करना रहा।
sabka jammu kashmir 2 aug 2025.qxd_1
इस अवसर पर अपर जिला विकास आयुक्त (ADDC) कठुआ सुरिंदर मोहन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ डिप्टी डायरेक्टर रोजगार हरविंदर सिंह एवं असिस्टेंट डायरेक्टर रोजगार पियूषा खजूरिया भी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद ADDC व कॉलेज प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए Mission YUVA ऐप और इससे जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य अतिथि सुरिंदर मोहन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी समय में रोजगार प्राप्त करने से ज्यादा जरूरी है रोजगार देने वाला बनना। उन्होंने कहा कि मिशन युवा युवाओं को प्रशिक्षण, ऋण सहायता और स्वरोज़गार के अवसरों से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।

मेले में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीआई कठुआ के लगभग 175 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए, जबकि युवा दूतों ने प्रतिभागियों को ऐप और योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
ADDC ने मौके पर ‘उम्मीद योजना’ के तहत स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प, खाद्य उत्पाद और परिधान की प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। साथ ही आईटीआई छात्रों द्वारा लगाए गए प्रशिक्षण स्टॉल्स का जायजा लिया और युवाओं को स्वरोज़गार को करियर विकल्प के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
EPAPER पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें👇
epaper.sabkajammukashmir.in//
कार्यक्रम के अंत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट भी वितरित की गईं।
अंत में असिस्टेंट डायरेक्टर रोजगार ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और संसाधन व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।