हीरानगर प्रशासन ने लू से निपटने के लिए उठाए ठोस कदम, हाइपरटेंशन मुक्त उपमंडल का लिया संकल्प

सबका जम्मू कश्मीर (सनी शर्मा)
हीरानगर, 12 जून — भीषण गर्मी और लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सब-डिविज़नल प्रशासन हीरानगर ने आमजन की सुरक्षा के लिए ठोस और समयबद्ध कदम उठाए हैं। एसडीएम हीरानगर श्री फुलैल सिंह (जेकेएएस) के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें बीएमओ डॉ. स्वामी लाल, आशा कोऑर्डिनेटर व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में लू के प्रति संवेदनशील वर्गों जैसे बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों के लिए विशेष सावधानियों पर चर्चा की गई। एसडीएम ने आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे घर-घर जाकर लोगों को लू से बचाव की जानकारी दें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दें।
इसके साथ ही प्रशासन ने एक विशेष हाइपरटेंशन जांच अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत उपमंडल हीरानगर के लोगों की रक्तचाप की जांच की जा रही है। हाइपरटेंशन से प्रभावित व्यक्तियों को घर पर ही दवाइयां और आवश्यक देखभाल प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त, उन्हें विशेष कार्ड भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे भविष्य में उपचार में आसानी हो सके।
प्रशासन का उद्देश्य न केवल लोगों को लू के प्रभाव से सुरक्षित रखना है, बल्कि हीरानगर को आगामी समय में “हाइपरटेंशन मुक्त उपमंडल” बनाना है। यह अभियान एक सप्ताह के भीतर पूरा किया जाएगा और तत्पश्चात प्राथमिकता के आधार पर दवा वितरण आरंभ किया जाएगा।