बिहारबेतिया

56 सेकंड में एक कार का निर्माण- वरिष्ठ प्रबंधक

अनुज श्रीवास्तव/संजय राव
बिहार/बेतियां। 56 सेकंड में एक कार्य का निर्माण सुजुकी कंपनी करती है और 1 साल में 750000 का उत्पादन कंपनी कर रही है ।इसमें 16000 कर्मचारी 8 घंटे काम कर रहे हैं ।वही 620 गुणवत्ता की जांच भी की जाती है ।तब इसकी कार कंपनी से बाहर आती है। उक्त बातें स्थानीय शेख धुर्वा रोड स्थित लक्ष्य आईटीआई के परिसर में गुरुवार को कैंपस सिलेक्शन के दौरान इसके वरिष्ठ प्रबंधक उत्पादन सहयोग साह ने अपने संबोधन में कहीं।श्री साह ने आगे कहा कि एक आदमी 28 दिन, साल में 284 दिन काम करता है। प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यह सारा काम एक टीम वर्क के तहत किया जाता है। लक्ष्य प्राइवेट आईटीआई के निदेशक कुंदन शांडिल्य ने कहा कि हम लोग लर्न और अर्न के तहत काम सीखाते हैं ।ट्रेडिंग भी करना सिखाते हैं और एक परिपूर्ण टेक्नीशियन बनाकर देते हैं। पढ़ाई में पैसा अब बाधा नहीं। वही ऊपर अलका चौधरी ने कहा कि भारत सरकार महिलाओं को प्रमोट कर रही है। अगली हमारी योजना 50% महिलाओं की भागीदारी की है। महिलाओं को भी आईटीआई में भाग लेना चाहिए। क्योंकि इसमें भविष्य है ।दिलीप झा ने कहा कि हम लोग पूरी तरह से रोजगार मुहैया कराते हैं। वही मझौलिया आईटीआई के प्राचार्य हिमांशु झा ने कहा कि हमारे आईटीआई से भी कुछ बच्चे यहां पर कैंपस सेलेक्शन हेतु आए हैं ।हम लोग पूरी तरह से कोशिश करते हैं कि आईटीआई करने वाले बच्चों को रोजगार मुहैया कराया जाए। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आईटीआई कर अपना भविष्य सुरक्षित करें। ज्ञात होकि लक्ष्य प्राइवेट आईटीआई में गुरुवार को सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया गया। मौके पर च छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button