उ.प्रगाजीपुर

बीएसएफ का जवान बना गांजा तस्कर,जमानिया पुलिस एवं एसओजी गाजीपुर की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल नेतृत्व में गाजीपुर एसओजी टीम एवं जमानिया पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से एक गांजा तस्कर को बुधवार को रात्रि लगभग 9:25 बजे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गांजा तस्कर की पहचान पाटिल विजय भास्कर पुत्र पाटिल ठप्पा रेड्डी(40)के रूप में की गई है। पकड़ा गया अभियुक्त आंध्र प्रदेश का रहने वाला है।उसके पास से एक महिंद्रा XUV500 वाहन तथा उसमें रखा 47.500 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

इसके संबंध में अभियुक्त के ऊपर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त बीएसएफ में आरक्षक पद पर नियुक्त है।इसकी नियुक्ति वर्ष 2003 में हुई थी।वर्तमान में यह 9th बटालियन अल्फा कंपनी हिसार हरियाणा में है।

ऐसा बताया जाता है कि पैसे की लालच में आंध्र व उड़ीसा से सस्ते दर पर गांजा खरीद कर अपनी गाड़ी से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल व बिहार प्रांत में ऊंचे दामों पर बेचता था। जिससे इसे काफी मोटी रकम मिल जाती थी।अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि इस कार्य को मैं अभी तक तीन से चार बार कर चुका हूं।इस बार मैं बिहार की तरफ गांजा ले जा रहा था और वहीं मोटी रकम पर इसे बेच देता। किंतु ऐसा करने से पहले ही पाटिल विजय भास्कर चार पहिया वाहन एवं गांजा सहित पुलिस के हत्थे लग गया। इसको पकड़ने में एसओजी प्रभारी रामाश्रय राय एवं जमानिया प्रभारी निरीक्षक श्याम जी मय पुलिस टीम के साथ रहे।

Related Articles

Back to top button