पुल निर्माण के लिए हटाए गए घर, एसडीएम की निगरानी में बीआरओ ने की कार्रवाई

सबका जम्मू कश्मीर
मढ़ीन, 24 जुलाई बीआरओ विभाग द्वारा मुकंदपुर क्षेत्र में पुल निर्माण कार्य के दौरान उत्पन्न हो रहे अवरोधों को दूर करने के लिए गुरुवार को प्रशासन की निगरानी में चिन्हित घरों को हटाया गया। यह कार्रवाई एसडीएम की देखरेख में शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
मौके पर जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि पुल निर्माण के लिए बीआरओ द्वारा पहले से जिन स्थानों को चिन्हित किया गया था, उन्हीं स्थानों को खाली कराया गया है। प्रभावित परिवारों को पहले ही इसकी सूचना दे दी गई थी और घर खाली करने वालों को मुआवजे की 50 प्रतिशत राशि अग्रिम रूप से प्रदान कर दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन का उद्देश्य था कि नागरिकों को न्यूनतम असुविधा हो और विकास कार्य सुचारु रूप से जारी रह सके। पुल निर्माण के पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों को यातायात के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधाओं में भी काफी राहत मिलेगी और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी किसी भी निर्माण कार्य में पारदर्शिता और जनहित को प्राथमिकता दी जाएगी।