कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरलखनपुर/कठुआ
GDC कठुआ में ऑपरेशन सिंदूर पर हुआ विशेष कार्यक्रम, ब्रिगेडियर तजिंदर चौधरी ने दी जानकारी

सबका जम्मू कश्मीर
कठुआ, 9 जुलाई: राजकीय डिग्री कॉलेज (GDC) कठुआ की एनसीसी इकाई ने 401 (स्वतंत्र) आर्टिलरी ब्रिगेड के सहयोग से कॉलेज परिसर में “ऑपरेशन सिंदूर” पर एक खास जानकारीपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सवी बेहल के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ब्रिगेडियर तजिंदर चौधरी, कमांडर 401 (स्वतंत्र) आर्टिलरी ब्रिगेड द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर एक पावरपॉइंट प्रस्तुति से हुई।

उन्होंने इस ऑपरेशन के रणनीतिक, सैन्य और मानवीय पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उनकी बातों ने छात्रों और शिक्षकों को देशभक्ति और प्रेरणा से भर दिया।
कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट (डॉ.) दया राम ने किया, और डॉ. पिंकी के साथ मिलकर