जिला उपायुक्त कठुआ ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी दो एंबुलेंस, CSR पहल के तहत अवाडा फाउंडेशन का योगदान

सबका जम्मू कश्मीर।
कठुआ, 11 जून: जिला उपायुक्त कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास ने आज स्वास्थ्य विभाग को दो एंबुलेंस वाहन समर्पित किए, जो अवाडा फाउंडेशन द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के तहत दान किए गए हैं। यह समारोह DC ऑफिस परिसर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर DC डॉ. राकेश मिन्हास ने अवाडा फाउंडेशन का आभार प्रकट करते हुए उनके सहयोग को सराहा। उन्होंने जानकारी दी कि इन दो नई एंबुलेंसों के शामिल होने से जिले में अब कुल 41 एंबुलेंस हो गई हैं, जो प्रत्येक चिकित्सा ब्लॉक में औसतन 6 से 8 एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करती हैं।
उन्होंने कहा, “ये एंबुलेंस आपातकालीन स्थितियों में रोगियों को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।” उन्होंने बताया कि ये एंबुलेंस क्रमशः कठुआ और बसोहली चिकित्सा ब्लॉकों में तैनात की जाएंगी, जिससे इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बेहतर होगी।
स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने के प्रयासों की जानकारी देते हुए DC ने बताया कि बिलावर में निर्माणाधीन CSC (कम्युनिटी सर्विस सेंटर) की दो मंजिलें अब पूर्ण हो चुकी हैं और जल्द ही संचालन के लिए तैयार होंगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि SDH हीरानगर में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली गई है।
उन्होंने कहा, “यह ट्रॉमा सेंटर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाओं के शिकार लोगों को त्वरित और उन्नत चिकित्सा सहायता प्रदान करेगा और सीमा क्षेत्र के निवासियों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा।”
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कठुआ डॉ. विजय रैना तथा अवाडा फाउंडेशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।