उ.प्रगाजीपुर

बीआरसी मरदह पर ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

सबका जम्मू कश्मीर

अवनीश सिंह

गाजीपुर/उत्तरप्रदे। शमरदह,बीआरसी पर ब्लॉक स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन दो दिवसों में दिनांक 27 एवं 28 जुलाई 2025 को किया गया। जहां परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के प्रत्येक बिंदु पर शासन की मंशा के अनुरूप प्रगति के बाबत कहा गया। खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने निपुण भारत मिशन से संबंधित प्रत्येक बिंदुओं की समीक्षा की। जिसमें सहज पुस्तिका, आधारशिला संदर्शिका, शिक्षक डायरी, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका, प्रेरणा सूची, तीनों मॉड्यूल, गणित किट के उपयोग और निपुण विद्यालय की कार्ययोजना आदि की जानकारी ली। शिक्षकों द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप पर आने वाली समस्या के संबंध में चर्चा की गई जिसके संबंध में समस्याओं को दूर किया गया। बीईओ ने मिशन निपुण के साथ ही अन्य विभागीय कार्यों को भी समयानुसार संपन्न करने के निर्देश दिए। प्रत्येक अध्यापक को 10 अभिभावकों को दीक्षा और रीड एलॉग एप डाउनलोड करवाकर उसकी सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बिना मान्यता प्राप्त कोई भी प्राथमिक विद्यालय अथवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित नहीं किए जाएंगे। कहा कि संज्ञान में आया है कि बिना मान्यता के प्राथमिक विद्यालय अथवा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है व उनके प्रबंधकों द्वारा टीसी, अंकपत्र आदि निर्गत किए जा रहे हैं, जो नियम के खिलाफ है। ऐसे में उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई किया जाएगा। कहा कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकों को सचेत किया जाता है कि अगर उनके विद्यालय मान्यता प्राप्त नहीं हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कर दें। किसी भी दशा में बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालय का संचालन कदापि न किया जाए। कहा कि ऐसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की ओर से निर्गत टीसी, अंकपत्र आदि मान्य नहीं हैं। अगर इस तरह के प्रमाण पत्र प्राप्त जारी होते हैं तो उस विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्रबंधक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। 01 जुलाई से विद्यालय में शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु SMC की बैठक एवं अभिभावक संपर्क करने का निर्देश दिया गया ।शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत एक सप्ताह में सर्वे का कार्य उड़न करने का निर्देश दिया गया ।सभी शिक्षकों को अपनी फैमिली ID जनरेट कराकर सूचना उपलब्ध कराने को कहा गया ।यह भी बताया गया कि फैमिली iD block पर जाकर बनवाया जा सकता है ।

Related Articles

Back to top button