
सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, 14 जुलाई: नायब तहसीलदार भर्ती में उर्दू भाषा को अनिवार्य किए जाने के फैसले के खिलाफ जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने आज सिविल सचिवालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने किया। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायकों ने उमर अब्दुल्ला सरकार के खिलाफ तीखी नारेबाजी की और इस निर्णय को “भेदभावपूर्ण और क्षेत्रीय भाषा के साथ अन्याय” करार दिया।

प्रदर्शन में कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह फैसला जम्मू क्षेत्र के युवाओं के साथ सीधा अन्याय है, क्योंकि यहां के अधिकांश अभ्यर्थियों की उर्दू पर पकड़ नहीं है। उन्होंने सरकार से इस आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की।
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2
विधायकों ने चेतावनी दी कि अगर यह फैसला वापस नहीं लिया गया, तो पार्टी सड़कों पर व्यापक जन आंदोलन छेड़ेगी। इस बीच, प्रशासन ने प्रदर्शन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे।
