कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरनगरीनगरी

भाजपा के नगरी मंडल उप अध्यक्ष मंगू राम ने जनता से कठुआ उम्मीदवार डॉ भारत भूषण को भारी मतों से विजय बनाने की की अपील।

नगरी/कठुआ। जम्मू कश्मीर में चुनावी सरगर्मियां तेज है हर कार्यकर्ता अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार के जोर शोर से कर रहा है। वहीं कठुआ विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार डॉ भारत भूषण को भारी मतों से विजय बनाने के लिए नगरी भाजपा के मंडल उप अध्यक्ष मंगू राम ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि डॉक्टर भारत भूषण ने ब्यूरोक्रेट के तौर पर भिन्न भिन्न पदों पर रह कर लोगों की सेवा की है। जबकि कठुआ में भी अपने कार्यकाल के दौर हर व्यक्ति का कार्य बिना भेद वाद के किया है। जिसे कठुआ के नौजवान युवाओं, महिलाओं, बजूर्गो को अपना दायित्व निभाते हुए कठुआ से भाजपा के उम्मीदवार डॉक्टर भारत भूषण को उनके हक में एक अक्टूबर को वोट डालकर विजय बनाए। ताकि आने वाले समय में क्षेत्र का बेहतर विकास हो सके।

Related Articles

Back to top button