कठुआकठुआजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरबनीबसोहलीमहानपुर

भाजपा ने बनी और डुग्गन  में मनाया काला दिवस

आपातकाल को बताया काला अध्याय

सबका जम्मू कश्मीर

बनी/कठुआ, 25 जून:भारतीय जनता पार्टी ने आज 25 जून को बनी व डुग्गन मंडल में काला दिवस के रूप में मनाया। यह कार्यक्रम बनी स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुशील बंजालिया ने की।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि आज ही के दिन 1975 में देश में आपातकाल लगाया गया था, जो भारतीय लोकतंत्र के लिए एक काला दिन था। उस समय आम लोगों की आज़ादी छीन ली गई थी, अखबारों पर रोक लगाई गई थी और हजारों लोगों को बिना वजह जेल में डाला गया था।

इस मौके पर पूर्व विधायक जिवन लाल, डीडीसी सदस्य रीता देवी, मंडल की महासचिव रीना ठाकुर, दिलीप कुमार, काजल राजपूत, ठाकुर दास, मोती राम, विनोद राजपूत और रेखा ठाकुर भी मौजूद रहे।

सभी ने मिलकर देश के लोकतंत्र की रक्षा करने का संकल्प लिया और कहा कि ऐसे दिन को कभी नहीं भूलना चाहिए ताकि भविष्य में फिर कभी ऐसा न हो।

Related Articles

Back to top button