कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ
दंगल में बड़ा हादसा: कुश्ती के दौरान बेहोश हुआ पहलवान सोनू, इलाज के दौरान मौत
दंगल आयोजको पर उठ रहे हैं सवाल नहीं थी कोई आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था

सबका जम्मू कश्मीर
हीरानगर/कठुआ: तहसील डिंगा अंब के गांव अर्नोहा में हुए दंगल मुकाबले में उस वक्त मातम छा गया जब जालंधर के रहने वाले पहलवान सोनू कुश्ती के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत हीरानगर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दंगल के समय काफी गर्मी थी और आयोजकों ने न तो मौके पर प्राथमिक इलाज की सुविधा रखी थी और न ही एम्बुलेंस की व्यवस्था थी। करीब दो घंटे तक अस्पताल में इलाज चलने के बावजूद सोनू की जान नहीं बच सकी।

इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों में गहरी नाराज़गी है। लोगों का कहना है कि ऐसे आयोजनों में मेडिकल सुविधा होना बेहद जरूरी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में समय पर इलाज मिल सके।
विशेषज्ञों का भी मानना है कि गर्मी के मौसम में भारी शारीरिक मेहनत वाले खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त चिकित्सा इंतजाम और एहतियात जरूरी हैं।
यह हादसा एक बड़ा सवाल खड़ा करता है — क्या बिना स्वास्थ्य इंतजाम के ऐसे आयोजन कराना सही है?
अब समय आ गया है कि आयोजक ऐसे कार्यक्रमों में सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दें, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके।