भारत प्रिय ने परगवाल सेक्टर का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का लिया जायजा

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के किसान कांग्रेस चेयरमैन भारत प्रिय ने अखनूर की परगवाल तहसील के पंचायत भलवाल मोलू का दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने चिनाब दरिया से सटे इलाकों में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात की और नुकसान को करीब से देखा।
sabka jammu kashmir SEPT 6 2025.qxd_2
भारत प्रिय ने कहा कि बाढ़ से क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। लोगों के मवेशी बह गए, फसलें खराब हो गईं और घरों में पानी घुसने से अनाज व अन्य सामान नष्ट हो गया। कई परिवारों की वर्षों की जमा पूंजी भी बारिश की भेंट चढ़ गई।
उन्होंने मांग की कि सरकार प्रभावित लोगों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा करे और नुकसान की भरपाई के लिए कम से कम चार गुना अधिक मुआवजा प्रदान किया जाए।
भारत प्रिय ने बताया कि चिनाब नदी पर बना पुल बह जाने से स्थानीय लोगों को 10 से 15 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। वहीं बिजली के खंभे और तारें टूट जाने से लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बागड़ा में बादल फटने से प्रभावित परिवारों को विधायक डॉ. भारत भूषण का आश्वासन
नगरी में धूमधाम से सम्पन्न हुआ गणेश विसर्जन, 15 वर्षों से जारी है परंपरा
दीनानगर में दो बड़े नशा तस्कर काबू, 262 ग्राम हेरोइन व 1.50 लाख नगदी बरामद
हज़रतबल दरगाह में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला