बांदीपोरा के ट्रेड यूनियन नेता और समाजसेवी एसबीएसपी में शामिल

सबका जम्मू कश्मीर
श्रीनगर, 14 जुलाई 2025: जम्मू-कश्मीर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) को मजबूत करने की दिशा में आज एक अहम कदम उठाया गया। पंपोर स्थित पार्टी मुख्यालय में बांदीपोरा के जाने-माने ट्रेड यूनियन नेता बशीर अहमद बुहरो और समाजसेवी सबदर अली गोजर तुर्क ने एसबीएसपी की सदस्यता ली।
इस मौके पर एसबीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विवेक बाली मौजूद रहे। उन्होंने बशीर अहमद बुहरो को पार्टी में शामिल करने के साथ ही उन्हें बांदीपोरा जिले का एसबीएसपी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
sabka jammu kashmir 12 july 2025.qxd_2
कार्यक्रम में उत्तर कश्मीर प्रभारी वजाहत रैना और वरिष्ठ नेता नज़ीर खान भी मौजूद थे। उन्होंने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि इनकी भागीदारी से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी।
प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाली ने कहा, “हमें गर्व है कि श्रमिक वर्ग और समाज के लिए काम करने वाले लोग एसबीएसपी से जुड़ रहे हैं। इससे पार्टी को खासतौर पर बांदीपोरा जिले में नई ताकत मिलेगी।”
यह आयोजन एसबीएसपी के उस प्रयास का हिस्सा है, जिसमें पार्टी जम्मू-कश्मीर में एक मजबूत और सबको साथ लेकर चलने वाला राजनीतिक मंच खड़ा कर रही है।