जम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरपंजाब
बाग-ए-बाहु पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार, लुधियाना पुलिस के हवाले किया

सबका जम्मू कश्मीर
जम्मू, 13 अप्रैल 2025 बाग-ए-बाहु पुलिस स्टेशन, जम्मू की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरबचन सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी कनेच, लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि 26 जून 2025 को उसने अपने चार-पांच साथियों के साथ मिलकर कुलदीप सिंह निवासी सदर, लुधियाना की जट्टा चौकी, न्यू बायपास लुधियाना में हत्या की थी।
इस जानकारी के आधार पर बाग-ए-बाहु पुलिस ने सदर पुलिस स्टेशन, लुधियाना से संपर्क किया। लुधियाना पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 157/2025, धारा 103/191 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है और वह वांछित था। इसके बाद आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत लुधियाना पुलिस की टीम को सौंप दिया गया।