पटनाबिहार

राज्य में पीएनजी/सीएनजी गैस पर लगनेवाले वैट की दर को कम किए जाने की मांग

अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज ने बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा कोयला/फर्नेश आयल से चल रही औद्योगिक इकाईयों को PNG में परिवर्तित कराए जाने के दबाव के आलोक में मांग किया है कि औद्योगिक इकाईयों को पीएनजी पर लगनेवाले वैट की दर को कम किया जाए।
चैम्बर अध्यक्ष श्री सुभाष पटवारी ने कहा कि हाल ही में आन्ध्र प्रदेश सरकार ने अपने आदेश दिनांक 23.02.2024 के माध्यम से नेचूरल गैस की कीमतों पर लगनेवाले वैट की वर्तमान दर जो 24.5% थी, उसको घटाकर 5% किया है। आन्ध्र प्रदेश सरकार ने अपने आदेश में यह भी उल्लेख किया है कि दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, तामिलनाडु, कर्नाटक एवं केरल में नेचूरल गैस पर वैट की दर 0% से 6% तक है जिसके परिणामस्वरूप आन्ध्र प्रदेश में चल रहे औद्योगिक इकाइयों के उत्पादन पर उसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
श्री पटवारी ने कहा कि इस संबंध में गेल (इण्डिया) लिमिटेड ने अपने पत्रांक GAIL/PTN/CGD/ PS/FD/VAT/ दिनांक 05.02.2024 के माध्यम से वाणिज्य कर विभाग, बिहार से अनुरोध किया है कि बिहार में नेचूरल गैस की कीमतों पर लगनेवाले वैट की दर अधिक है उसे घटाकर 5% किया जाए।
अतः चैम्बर की ओर से उप मुख्य-सह-वित्त वाणिज्य कर एवं उद्योग मंत्री, मुख्य सचिव, बिहार, विकास आयुक्त, बिहार, अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग, बिहार से मांग किया है कि आन्ध्र प्रदेश के भांति नेचूरल गैस की कीमतों पर लगनेवाले वैट की दर को बिहार में भी घटाकर 5% किया जाए जिससे कि यहाँ चल रहे उद्योगों को राहत मिले और राज्य में औद्योगिकरण की गति को और बल मिल सके।

Related Articles

Back to top button