कठुआकठुआचढ़वाल/दयालाचकजम्मूजम्मूजम्मू कश्मीरमढीनहीरानगर/कठुआ
धरती आबा जनभागीदारी अभियान 2.0 के तहत ग्राम चक हांडा में जागरूकता शिविर आयोजित

सबका जम्मू कश्मीर
चक हांडा, ब्लॉक मरीन: पंचायत चान लाल दीन के ग्राम चक हांडा में धरती आबा जनभागीदारी अभियान 2.0 के अंतर्गत एक जागरूकता और लाभार्थी संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों विभाग (FCS&CA) और बिजली विभाग (PDD) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें इन योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर दिलाना था।
शिविर में अधिकारियों ने योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी और लाभार्थियों की समस्याएं सुनकर मौके पर समाधान भी किया। शिविर के दौरान 100% लाभार्थी संतृप्ति का लक्ष्य सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
