धरती आबा अभियान 2.0 के तहत कंठल पंचायत में जागरूकता शिविर आयोजित
विधवा और वृद्धावस्था पेंशन के 10 नए मामलों की हुई पहचान

सबका जम्मू कश्मीर
बनी, कंठल पंचायत: समाज कल्याण विभाग की ओर से धरती आबा अभियान 2.0 के तहत पंचायत कंठल, ब्लॉक बनी में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्थानीय लोगों को विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान विधवा और वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं के 10 नए पात्र लाभार्थियों की पहचान की गई। विभाग ने इन लाभार्थियों से कहा कि वे जल्द से जल्द आवश्यक दस्तावेज़ जमा करें, ताकि उन्हें समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके।
समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने लोगों को बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जरूरतमंदों की मदद के लिए हैं, और सभी पात्र व्यक्तियों को इनका लाभ उठाना चाहिए। शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई लोगों ने योजनाओं से जुड़ी जानकारी हासिल की।
कार्यक्रम का उद्देश्य था कि गांव-गांव तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा सके और अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग इनसे लाभान्वित हो सकें।