अनुज श्रीवास्तव/अवनीश सिंह
उ.प्र./गाजीपुर। भदौरा ब्लाक में गत दिनों किए गए घोटाला में संलिप्त भदौरा ब्लाक की ब्लॉक प्रमुख नरगिस खान बृहस्पतिवार को अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए अग्रिम जमानत की प्रार्थना पत्र जिला जज की कोर्ट में दिया।बता दें कि पिछले दिनों इस मामले में ब्लॉक प्रमुख के पति औरंगजेब खान, भदौरा ब्लाक के खंड विकास अधिकारी गिरीश चंद्र तथा राज ट्रेडर्स के प्रोपराइटर ओसिया निवासी तबरेज खान की गिरफ्तारी की गई थी।
जिसमें ब्लॉक प्रमुख नरगिस खान भी अभियुक्त थी।उनकी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।इसी क्रम में यह बृहस्पतिवार के दिन अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट पहुंचकर अग्रिम जमानत का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।जिसे खारिज करते हुए अग्रिम जमात पर सुनवाई के लिए 16 जनवरी की तारीख तय कर दी गई। गौरतलब है कि गत दिनों भदौरा ब्लाक में लगभग 15 लाख के गबन के मामले में गहमर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। कमेटी भी गठित कर दी गई थी। जांच किया गया जिसमें सब कुछ बातें सही पाया गया।मौके पर काम नहीं कराया गया था।इस क्रम में यह सभी आरोपी वांछित चल रहे थे।जिसमें तीन की गिरफ्तारी कर ली गई।अभी भी ब्लॉक प्रमुख भदौरा नरगिस खान फरार चल रही हैं।