अनुज श्रीवास्तव/रंजीत सिन्हा
बिहार/पटना। अग्रसेन सेवा न्यास एवं बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन द्वारा अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराज अग्रसेनजी की जयंती का आयोजन रविवार दिनांक 06 अक्टूबर को अग्रसेन भवन , बैंक रोड पटना में संध्या पांच बजे से किया जाएगा . मौके पर बिहार प्रादेशिक अग्रवाल सम्मलेन के अध्यक्ष अमर अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया की समारोह का उदघाटन बिहार विधान सभा के अध्यक्ष माननीय श्री नंदकिशोर यादव करेंगे तथा मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री नितिन नवीन, मंत्री, नगर विकास एवं आवास तथा विधि विभाग रहेंगे. अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर समाज के मेघावी 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को ‘‘ समाज गौरव” से सम्मानित किया जाएगा. साथ हीं संस्था द्वारा प्रतिमाह होने वाले निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सेवा प्रदान करने वाले चिकित्सकों एवं सहयोगियों को भी सम्मानित किया जाना है। इसके साथ हीं साथ समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा करने वाले अग्रणी व्यक्तियों को समाज रत्न से सम्मानित किया जायगा. मौके पर महिला अध्यक्ष डॉ गीता जैन ने बताया कि समारोह में महिलाओं द्वारा डांडिया, हाउजी एवं अन्य गेम भी आयोजित होंगे. एम पी जैन ने बताया कि बैठक में अमर अग्रवाल, अग्रसेन सेवा न्यास के अध्यक्ष पी. के. अग्रवाल , संयोजक अक्षय अग्रवाल, सूर्य नारायण, संतोष अग्रवाल, रमेश मोदी, निर्मल अग्रवाल, पवन भगत सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे . इस बैठक से पहले सदस्यों द्वारा महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया.